बिहार में मार्च के शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल और बारिश का मौसम रहा था, जिससे तापमान में गिरावट आई थी। लेकिन अब विक्षोभ का असर कम होने के साथ ही सूर्यदेव के तेवर तीखे हो गए हैं और गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है। रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी का अहसास हुआ। हवा न चलने के कारण धूप का असर और भी ज्यादा महसूस हुआ।
देर से बोआई की गई गेहूं की फसल को खतरा
अचानक बढ़ी गर्मी से वे किसान चिंतित हैं जिन्होंने गेहूं की बोआई देर से की है। देर से बोआई की गयी गेहूं के फसल के दाने अभी पुष्ट नहीं हुए हैं। किसानों का कहना है कि तेज गर्मी और हवा से दाने जल्द सूख जाएंगे, गेहूं तो समय से पहले पक जाएगा, लेकिन उत्पादन दर में 40 से 45 प्रतिशत की कमी आ सकती है।
पिछले साल से अधिक रहा तापमान, होली में हीटवेव चलने के आसार
वर्तमान के मौसम में पिछले साल की अपेक्षा गर्मी का असर अधिक है। मौसम विभाग द्वारा की गयी भविष्यवाणी के अनुसार इस बार होली को हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है। 25 मार्च तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा।
मिल सकती है गर्मी से राहत
हालांकि आइएमडी की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 19 मार्च को उत्तर-पूर्व बिहार,दक्षिण-पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार, ,दक्षिण- पूर्व बिहार के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं. जबकि 20 और 21 मार्च को राज्य के तकरीबन सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. जिससे लोगों क गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.