बिहार के लोग इन दिनों प्रचंड गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं. पटना समेत नौ जिलों – बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, अरवल, गया और जहानाबाद में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. हालांकि, 21 से 23 जून के आसपास मानसून आने का अनुमान है.
तापमान आसमान छू रहा है, रात में भी राहत नहीं
राज्य में तापमान लगातार बढ़ रहा है. पटना का अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, औरंगाबाद फिलहाल राज्य का सबसे गर्म जिला बना हुआ है, जहां तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हो रहा है, जिससे रात में भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पटना में न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 28.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में एक डिग्री बढ़कर 28.6 डिग्री सेल्सियस, गया में तीन डिग्री बढ़कर 30.0 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरपुर में 1.6 डिग्री बढ़कर 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कुछ इलाकों में हल्की बारिश, उत्तरी बिहार को मिल सकती है राहत
हालांकि, दक्षिण बिहार में जहां गर्मी का कहर जारी है, वहीं उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों को हल्की बारिश से राहत मिल सकती है. किशनगंज जिले के गलगलिया में 5.4 मिमी, चरघरिया में 3.2 मिमी और किशनगंज शहर में 3.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी भागों में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है. इन इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है.
लू से बचाव के उपाय करें, मानसून की तैयारी भी रखें जरूरी
लू का सामना कर रहे लोगों को फिलहाल तो गर्मी से बचाव के उपाय करने होंगे. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनना, धूप से बचकर रहना, ठंडे पानी से नहाना और जरूरत पड़ने पर ORS का घोल पीना मददगार साबित हो सकता है.
इसके साथ ही आने वाले मानसून की तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए. घर की छतों और नालियों की सफाई, बारिश के पानी को जमा करने का इंतजाम और जरूरी दवाओं का स्टॉक रखना बुद्धिमानी होगी.