बिहार में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में बारिश और बादलों का आलम रहा, जिसने गर्मी को काबू में रखा. लेकिन अब मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते में मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आने वाले हफ्ते में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. रात के तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी का अनुमान है. सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और अररिया के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अगले कुछ दिनों में बारिश कम होने की संभावना है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
पिछले हफ्ते का कैसा रहा मौसम?
पिछले हफ्ते गया, बोधगया और बक्सर में हल्की बारिश दर्ज की गई थी. 14 अप्रैल को सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं औरंगाबाद में 40.5 डिग्री सेल्सियस और नवादा में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. पिछले हफ्ते दक्षिण बिहार में उत्तर बिहार के जिलों की तुलना में दिन का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. रात के तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान वाल्मीकि नगर में 19.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक तापमान भोजपुर में 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पटना में रात का तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
आने वाले दिनों में क्या रहेंगे हालात?
मौसम विभाग के अनुसार बारिश कम हो जाएगी. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. दिन और रात दोनों समय गर्मी बढ़ेगी.