औरंगाबाद जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी और लू के प्रकोप के साथ ही अगलगी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। इन घटनाओं में कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बारुण प्रखंड के धनगाई पंचायत के हाथीखाप गांव में मंगलवार को एक भयानक आग लगने की घटना सामने आई। हाईटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी खेत में गिर गई, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। इस घटना में 80 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दमकल की तीन गाड़ियों और ग्रामीणों के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
नवीनगर में सत्तर गांव में आग से नुकसान:
माली थाना क्षेत्र के जयहिंद तेंदुआ ग्राम पंचायत के सत्तर गांव के बधार में भी आग ने भारी तबाही मचाई। इस घटना में कई एकड़ में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। दमकल गाड़ी और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। किसानों ने मुआवजे की मांग की है।
रफीगंज में दो बीघा गेहूं जला:
रफीगंज प्रखंड के मंझार बिगहा गांव में भी मंगलवार दोपहर अचानक लगी आग में दो बीघे में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। शॉर्ट सर्किट को ही इस घटना का कारण बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसानों ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।
किसानों को भारी नुकसान:
इन सभी घटनाओं में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल जलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जिला प्रशासन से अपील की जा रही है कि पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि प्रदान की जाए ताकि वे अपना नुकसान उबार सकें।