आगामी 6 दिनों में बिहार में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका है। अगले 24 घंटे में मुजफ्फरपुर, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गोपालगंज और समस्तीपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 48 घंटे में दक्षिण-मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार में कुछ एक जगहों पर भारी से अति भारी और राज्य के शेष हिस्सों में जमकर बारिश होगी। IMD पटना की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 72 घंटे मानसून सबसे ज्यादा सक्रिय रहेगा।
दो ट्रफ लाइनें, जो उत्तरी बिहार और उत्तर-पश्चिम बिहार से गुजर रही हैं, मानसून को ताकत दे रही हैं। इनमें से एक ट्रफ लाइन अरब सागर के तटवर्ती क्षेत्र से लेकर बिहार तक जमी हुई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागरी मौसमी दशा से बिहार प्रभावित हो रहा है, जिसके कारण अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिनों में राज्य के औसत तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
अभी तक इस सीजन में बिहार में 88 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से 50 फीसदी अधिक है। IMD का अनुमान है कि जुलाई माह में भी समुचित बारिश होगी। पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है।