बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाने से कुछ लोग बाज़ नहीं आ रहे हैं। अब इसी तरह का मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां एक महिला अपने कस्टमर को कॉल करके शराब की होम डिलीवरी करती है। महिला के बोलने का अंदाज़ भी किसी ग्राहक सेवा केंद्र के अटेंडेंट से कम नहीं है। फ़ोन पर महिला बोलती है, “हेलो सर…आपका सामान तैयार है, आपको कब चाहिए ?” लेकिन ये कोई आम सामान नहीं बल्कि शराब की खेप होती है। महिला के शराब बेचने के इस अंदाज़ से हर कोई हैरान है।
हालांकि अब महिला पुलिस की रडार में आ चुकी है। मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना की पुलिस ने शराब की होम डिलिवरी करने वाली हसीना को गिरफ्तार कर लिया है। यह युवती फिल्मी स्टाइल में लोगों के घरों पर लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती थी। ये लग्जरी कार उसे उसके विवाह में दहेज में मिली थी। शराब डिलीवरी करने के लिए उसने अलग ही तरीका अपना रखा था।
वहीं मिठनपुरा थाने की पुलिस को काफी दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि एक लड़की अपने पति के साथ मिलकर अपनी लग्जरी कार से शराब की होम डिलीवरी करती है। जिसके बाद पुलिस ने गजब का जाल बिछाया और खुद कस्टमर बनकर कोड वर्ड में ही शराब मंगवाया। लड़की जैसे ही शराब डिलीवरी करने के लिए मिठनपुरा पहुंची, पुलिस ने दोनों-पति पत्नी को दबोच लिया। कार की तलाशी में शराब की खेप बरामद की गई।