[Insider Live]: हिजाब विवाद पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता एवं बेगूसराय सांसद ने बड़ा बयान दिया है। अपने संसदीय क्षेत्र में गिरिराज सिंह ने कहा कि संविधान और कानून से देश चलेगा, किसी के कहने से नहीं। कहा कि जिन्ना के डीएनए वाले और गजवा ए हिंद मन में रखने वाले लोग चाहते हैं कि छोटी-छोटी बच्चियों को दिग्भ्रमित कर देश का माहौल खराब कर दें। पहले सीएए के समय माहौल खराब करने की कोशिश की गई और अब यह साजिश। गिरिराज ने कहा कि भारत सांस्कृतिक धरोहर है, यह अब कभी अफगानिस्तान और पाकिस्तान नहीं बनेगा, इस्लामिक स्टेट नहीं बनेगा।
समय बताएगा कौन-किसका सर काटेगा
समाजवादी पार्टी की नेता के हिजाब पर उंगली काटने वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि समय बताएगा कि कौन किसका क्या काटेगा। एक देश-एक कानून यानी कॉमन सिविल कोड की जरूरत आ गई है। कहा कि स्कूल का अपना कानून होता है। अब कोई मुसलमान कहे कि हिजाब पहनकर जाऊंगा, कोई कहे नमाज करूंगा, हिंदू कहे हवन करूंगा, दिगंबर जैन कहे कि मैं उसी वेष में जाऊंगा तो यह देश चलेगा? मजाक समझ लिया है। सांसद ने कहा कि जब तक मोदी है, एक देश, एक कानून ही रहेगा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided