सिवान सीट से निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी हिना शहाब (Hina Shahab) ने अपने पति पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि के मौके पर राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद कहता है कि मो. शहाबुद्दीन मेरे पार्टी के नेता थे, लेकिन कोई भी श्रद्धांजलि देने पटना से नहीं आया। यही नहीं पार्टी कार्यालय में भी उनकी पुण्यतिथि नहीं मनाई जाती है।
राजद के पोस्टर में शहाबुद्दीन की फोटो
शहाबुद्दीन की पत्नी से जब पूछा गया कि अभी भी राजद के पोस्टर में शहाबुद्दीन की फोटो नजर आती है, तो उन्होंने कहा कि सिर्फ फोटो नजर आती है, श्रद्धांजलि नहीं देते। उन लोगों ने शहाबुद्दीन परिवार को जिस तरह इग्नोर किया है, अब इसका असर चुनाव पर कितना होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा। उन्होंने कहा कि आज एक मई है और मोहम्मद शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि भी। मैं चाहती हूं कि जीतकर सिवान में उनके सोच और सपने को आगे बढ़ाऊं।
RJD उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला के नामांकन में शामिल हुए बीजेपी के कई नेता, अब होगी कार्रवाई…
आपको बता दें कि सिवान में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होने वाला है। यहां इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी तो वहीं एनडीए से जेडीयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा मैदान में हैं। हिना शहाब निर्दलीय लड़ रही हैं। 30 अप्रैल को उन्होंने नामांकन भी कर दिया। हिना शहाब के चुनाव लड़ने से सिवान में राजद को ही मुश्किल पैदा हो रही है।