लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा मिली धमकी के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव खूब चर्चा में हैं। इस बीच उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने बड़ी बात कही है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से खतरे का हवाला दिए जाने की बाबत जब कांग्रेस सांसद और पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन से पूछा गया तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
रंजीत रंजन ने कहा कि मेरा और पप्पू यादव का राजनीतिक जीवन अलग-अलग रहा है। हमारे बीच बहुत मतभेद है और हम पिछले डेढ़-दो सालों से अलग-अलग रह रहे हैं। उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे मेरा और मेरे बच्चों का कोई संबंध नहीं है। सांसद पप्पू यादव की पत्नी ने साफ तौर पर कहा कि जो चल रहा है ये लॉ एंड ऑर्डर का मामला है, सरकार का मामला है इसे सरकार को देखना चाहिए।
मिट्टी का दीया लेने बाज़ार निकले तेजप्रताप… दीपावली पर लोगों से की खास अपील
गौरतलब है कि रंजीत रंजन कांग्रेस की सांसद हैं और फिलहाल वो राज्यसभा की सदस्य हैं। इसके पहले वो सुपौल लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं। वहीं, पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं। इसके पहले भी वो पांच बार सांसद रह चुके हैं। अब सवाल ये है इस मुश्किल की घड़ी में पत्नी रंजीता रंजन अपने पति और सांसद पप्पू यादव के बयान से दामन क्यों झाड़ रही हैं। आखिर उनका उनके पति से मतभेद क्यों चल रहा है?
ना नीतीश कुमार के रहे, ना बीजेपी के हुए … आज नई पार्टी का ऐलान करेंगे RCP सिंह
आनंदमार्गी परिवार से आने वाले पप्पू यादव और सिख परिवार की बेटी रंजीत रंजन की शादी 1994 में हुई थी। विवाह समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद भी शामिल हुए थे। रंजीत रंजन टेनिस की खिलाड़ी रही हैं। रंजीत रंजन का परिवार और खुद रंजीत रंजन भी पप्पू यादव से शादी को तैयार नहीं थी। लेकिन, काफी कोशिशों के बाद यह रिश्ता मंजूर हुआ।