महंगाई की मार झेल रहे बिहारवासियों को एक और झटका लगने वाला हैं। खान पना की चीजों में लगातार हो रही वृद्धि के साथ ही बिहार राज्य दुग्ध संध लिमिटेड(कॉम्फेड) ने बयान जारी कर कहा हैं कि सुधा डेयरी के दूध के मूल्य में इजाफा किया जाएगा। कॉम्फेड ने कहा उत्पादकों द्वारा मूल्य में वृद्धि किए जाने के कारण दूध के मूल्य को बढ़ाना पड़ा हैं। दूध की कीमत में 2 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं बढ़ी हुई कीमत लोगों को 24 अप्रैल से देनी होगी।
पटना: अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी मामले में FIR दर्ज नहीं, पुलिस पहले करेगी जांच
बढ़ी हुई कीमत
बता दें कि सुधा फूल की कीमत 59 से बढ़कर 62 होगी, तो वहीं टोन्ड दूध की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। गाय का दूध 48 रुपये के प्रति लीटर के बदले 52 रुपये में मिलेगा, शक्ति दूध 51 रुपये से बढ़कर 54 रुपये मिलेगा। इसके अलावा टी स्पेशल 45 रुपये से बढ़कर 48 रुपये होगा, वहीं डीटीएम की कीमत 42 रुपये प्रति लीटर से बढ़ कर 45 रुपये में मिलेगा।
बिहार वासियों पर महंगाई की मार
दरअसल बिहार में सबसे ज्यादा सुधा डेयरी के दूध की बिक्री होती हैं। जिससे इसकी कीमतों में हुए इजाफे से बिहारवासियों पर ज्यादा असर होगा। दाम में वृद्धि से किचन का बजट बिगड़ेगा। लोगों को महंगाई की मार झेलनी होगी। बता दें कि, सुधा डेयरी पिछले तीन सालों से लगातार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहा हैं। कॉम्फेड ने करीब 6 महीने पहले ही दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। सूधा के दाम में बढ़ोतरी करने से दूसरी कंपनियों के दूध के दाम में इजाफा होने की संभावना है।