होली में अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो कई सारी जानकारियां रेलगाड़ी के बारे में यहां जान लें। घर से निकलने से पहले अगर आप ट्रेनों के लिस्टों के बारे में देख लेंगे, तो इससे आपको आसानी होगी। इसकी वजह से आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। किसी भी त्योहार के समय ट्रेनों की टिकट के लिए होड़ लगी रहती है। देरी से बुक करने पर टिकट कई बार कंफर्म नहीं होते हैं। इसी बीच होली के लिए भी ट्रेनों के सीट फुल हैं।
बता दें कि 25 मार्च को होली है। तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है लोगों में उत्साह वैसे-वैसे बढ़ता जा रहा है। खासकर उन लोगों में जो अपने शहर या गांव से बाहर रहकर पढ़ाई या काम करते हैं। त्योहार को मनाने के लिए अब सभी को घर लौटने का इंतजार है। होली से पहले 24 मार्च, रविवार को होलिका दहन है। 23 को शनिवार है। ऐसे में घर लौटने का क्रम शुक्रवार यानी कि 22 मार्च या इससे पहले ही शुरू हो जाएगा। ऐसे में आपकी सहूलियत के लिए हम आपको इंदौर से पटना के लिए चलने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति बताने जा रहे हैं ताकि अपना टूर प्लान करने में आपको आसानी हो।
8 मार्च को ये सारी ट्रेनें इंदौर से पटना जाएगी
इंदौर पटना एक्सप्रेस (19313)
20 मार्च को इंदौर से पटना जाने वाली ट्रेन
इंदौर पटना एक्सप्रेस (19313)
23 मार्च को इंदौर से पटना जाने वाली ट्रेन
इंदौर पटना एक्सप्रेस (19321)
इसके अलावा, इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (19305)
राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (19313) भी इंदौर से पटना जंक्शन के बीच चलती है।
बता दें कि 18 मार्च को चलने वाली इंदौर पटना एक्सप्रेस (19313) के स्लीपर में 64, एसी 3 टियर इकोनॉमी में 8, 3 टियर और 2 टियर में 37 और 11 की वेटिंग चल रही है। वहीं अगर, 20 मार्च को चलने वाली इसी ट्रेन की स्थिति की बात करें, तो इसके स्लीपर में 87, एसी 3 टियर इकोनॉमी में 18, 3 टियर में 37 और 2 टियर में 16 की वेटिंग चल रही है। अब ऐसे में सफर करना थोड़ा मुश्किल होगा।