होली का त्योहार आने में अब बस 2 दिन बचे हैं। हालांकि जहां 24 को होलिका दहन है, वहीं 25-26 को होली मनाई जा रही है। ऐसे में बाहर रहकर पढ़ रहे बच्चे और बाहर रह कर काम कर रहे लोगों को अपने घर आने की जल्दी हो रही है। अब लोग अपने घर आने को लेकर ट्रेनों, बसों और प्लेन से सफर कर रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोग अभी भी ट्रेनों से सफर करना चाहते हैं। ऐसे में लगातार ट्रेनों की सीट्स फुल होते जा रहे हैं।आगरा से पटना को जाने वाली भी कई ट्रेनें हैं लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से ट्रेनों में वेटिंग लग चुकी है। इन ट्रेनों में अब सीट कंफर्म होना भी अब मुश्किल हो गया है।
ये सारी ट्रेनें आगरा से पटना जाएंगी, जिसमें कोटा पटना एक्सप्रेस (13238), मगध एक्सप्रेस (20802), फरक्का एक्सप्रेस (13484), ब्रह्मपुत्र मेल (15657), जियारत एक्सप्रेस (12396), नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506), सीमांचल एक्सप्रेस (12488), महानंदा एक्सप्रेस (15484), गरीब रथ एक्सप्रेस (22406), गुवाहाटी एक्सप्रेस (15635), पूर्वा एक्सप्रेस (12304), आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या स्पेशल (02526) शामिल है।
हालांकि, सभी में सीट्स फुल चल रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि पुणे से पटना के बीच दैनिक आधार पर चूंकि एक ही ट्रेन चलती है ऐसे में सीट का मिलना थोड़ा मुश्किल है। वहीं दिल्ली से भी बिहार आने को लेकर कई ट्रेनें है लेकिन ज्यादातर ट्रेनों में सीट्स फुल हैं।