बिहार के सरकारी विद्यालयों के लिए शिक्षा विभाग ने 2025 का अवकाश तालिका जारी कर दिया है, कैलेंडर में आईएएस केके पाठक के आदेश को पलट दिया गया है। महापुरुषों की जयंती पर स्कूल बंद रहेंगे, सरकार ने 2025 कैलेंडर में विंटर वेकेशन को भी जगह दी है। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच स्कूल बंद रहेंगे।
वहीं समर वेकेशन को लेकर 2 से 21 जून तक स्कूल बंद रहेंगे, रक्षाबंधन पर्व पर भी स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल में कुल 72 दिनों की छुट्टी होगी। वहीं ईद की छुट्टी चांद दीदार के बाद होगी। ईद की छुट्टी में परिवर्तन हो सकती है। वहीं स्कूलों में वार्षिक उत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती निश्चित तौर पर मनाई जाएगी।
जमीन सर्वे की अवधि 6 महीना बढ़ी… नीतीश कैबिनेट में 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर
इस दौरान सभी स्टूडेंट्स और टीचर उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम के आयोजन के बाद स्कूलों में छुट्टी होगी। कैलेंडर में कहा गया है कि समर वेकेशन, दीपावली से छठ पूजा की छुट्टी और विंटर वेकेशन के दौरान स्टूडेंट्स को सभी विषयों में होमवर्क दिए जाएंगे। शिक्षकों को अनिवार्य रूप से होमवर्क देना होगा, स्कूल खुलने के बाद टीचर का यह दायित्व है कि उनके होमवर्क का मूल्यांकन करें।