बिहार के रोहतास जिला कि एक छात्रा को एक दिन के लिए DEO बनाया गया। ये वही छात्रा है जो नशा मुक्ति पर गाना गाकर वायरल हुई है। दरअसल इस छात्र का नाम सलोनी कुमारी है जो रोहतास जिला के तिलौथू क्षेत्र के रहने वाली है। ये तिलौथू के मध्य विद्यालय पतलूका में पढ़ती है । सलोनी ने अपने स्कूल में शराब पीने से होने वाले नुकसान को लेकर गाना गया था। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद से सभी सलोनी की तारीफ कर रहे हैं। वही रोहतास के जिलाधिकारी ने भी सलोनी और उनके परिजन को समानित किया है। सलोनी को एक दिन के लिए DEO भी बनाया गया।
DM ने किया सम्मानित
वायरल गर्ल सलोनी को सम्मानित करते हुए एक दिन का DEO बनाया गया। DEO बनने के बाद सलोनी ने शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही। सबसे पहले रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सलोनी और उनके परिजनों को सम्मानित किया। डीएम और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में सलोनी ने ने एकबार फिर से नशा मुक्ति वाला गाना गाया। जिसे सुनने के बाद जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने उसकी खुब तारीफ की।
सम्मान के तौर पर सलोनी को एक दिन के लिए रोहतास का DEO बनाया गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सलोनी की तारीफ करते हुए कहा कि सलोनी नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता अपने गीत के माध्यम से फैला रही है जो कबीले तारीफ है। बता दें कि सलोनी काफी गरीब परिवार से हैं, जिसको मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सीओ को निर्देश दिया है कि सलोनी के परिवार को जमीन उपलब्ध कराया जाए।