होली के उत्साह के बीच भी सियासत जारी है। राजद ने शायराना अंदाज में नीतीश सरकार पर हमला बोला है। राजद ने ट्वीट किया-कितनी आसानी से पल्ला झाड़ रही सरकार, बिहार में आई हर विपदा का चूहा जिम्मेदार… जोगीरा सारा..रारारा। दरअसल, शराबबंदी के दौरान थाने से जब्त शराब गायब हो गई थी। तब पुलिस पदाधिकारियों ने कहा था कि मालखाने में चूहों ने सारी शराब पी ली। तब से विपक्ष सरकार को चूहे को जिम्मेदार ठहराने वाली बात से घेरता है।
तेजस्वी का ट्वीट
रंग हो प्रेम का
रंग हो न्याय का
रंग हो आज़ादी का
रंग हो अधिकार का
रंग हो नौकरी रोजगार का
रंग हो समता और सद्भाव का
रंग यही हो नए भारत, नए विकसित बिहार का
आप सबों का जीवन उल्लास, उत्साह, विजय, एकता, मानवता और खुशहाली के रंगों से सदा महकता रहे।
होली मुबारक़! #HappyHoli
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided