गया जिले में साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साइबर अपराधी अब आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर, वकील, बैंक अधिकारी और व्यवसायियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। विभिन्न प्रकार के झांसे देकर ये अपराधी लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं।
आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष सह वरीय चिकित्सक डॉ. एएन राय के साथ 4.40 करोड़ रुपये की ठगी: इस महीने हुई सबसे बड़ी साइबर ठगी की घटना आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एएन राय के साथ हुई है। साइबर अपराधियों ने उन्हें सीबीआई के नाम पर झांसे में लेकर उनके खाते से 4.40 करोड़ रुपये निकाल लिए।
अगस्त महीने में 13 लोगों से एक करोड़ 97 हजार 662 रुपये की ठगी: डॉ. राय के साथ हुई ठगी के अलावा, अगस्त महीने में ही 13 अन्य लोगों से भी साइबर अपराधियों ने एक करोड़ 97 हजार 662 रुपये की ठगी की है। इनमें से अधिकांश लोगों को फ्लिपकार्ट से सामान की डिलिवरी, बैंक अधिकारी बनकर, शेयर मार्केट में निवेश कराने, डीमैट एकाउंट खोलने आदि के नाम पर झांसा दिया गया।
साइबर थाने में दर्ज प्राथमिकियां: इन सभी घटनाओं के संबंध में पीड़ितों ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगा साइबर थाना: साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गया में एक अत्याधुनिक साइबर थाना बनाने की योजना बनाई है।
साइबर अपराधों से बचाव के उपाय:
- अज्ञात नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज का जवाब न दें।
- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें।
- अपने बैंक खाते और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को किसी के साथ साझा न करें।
- अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जरूर लगाएं।
- नियमित रूप से अपने बैंक खाते की जानकारी की जांच करें।