बिहार में शराबबंदी के बाद भी राज्य के बाहर से लगातार बिहार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। वही शराब की तस्करी रोकने के लिए उत्पाद विभाग, स्थानीय पुलिस एंटी लिकर स्क्वायड, आरपीएफ और जीआरपी की सक्रिय भूमिका रही है। आज शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर गोमती नगर छपरा कचहरित एक्सप्रेस पर जीआरपी ने समकालीन अभियान चलाते हुए ट्रेन आने पर जबरदस्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।
शिक्षा मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, MP-MLA कोर्ट में मामला दर्ज
पुलिस की छापेमारी के दौरान भागने लगा युवक
छापेमारी के दौरान पुलिस की सक्रियता को देखते हुए यूपी के तमकुही से बड़ी मात्रा में शराब ला रहे दो युवक चलती ट्रेन से कूदकर भागने लगे इस पर जीआरपी के जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। जब उन युवक की तलाशी ली गई तो उनके बैग में से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर छपरा कचहरी जीआरपी चौकी लाया गया और शराब निरोधी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गए दोनों युवक छपरा के बाजार समिति के रहने वाले सुनील कुमार और करण कुमार हैं। यूपी के तमकुही से बड़ी मात्रा में 8 पीएम और मैकडॉवेल की शराब जो कुल टोटल 314 पीस है, वह लेकर आ रहे थे। पुलिस की सक्रियता को देखकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान जीआरपी ने उन्हें पकड़ लिया।
जीआरपी प्रभारी अजय मिंज ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत ट्रेनों की विशेष चेकिंग की जा रही है। इसी के तहत जब गोमती नगर एक्सप्रेस की तलाशी ली जा रही थी तो यह युवक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे जिसको पुलिस ने नाकाम करते हुए इन्हें पकड़ लिया। जब्त शराब की कीमत लगभग ₹50 हजार है।