बीपीएसपी (BPSC) से शिक्षक बहाली में हेराफेरी का मामला सामने आया है। पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति में भागलपुर में बुधवार को बरारी थानाक्षेत्र स्थित खिरनी घाट डायट सेंटर पर बहाल शिक्षक गौतम कुमार के बदले आलोक कुमार उपस्थित हुए।
हालांकि कलई बायोमेट्रिक सत्यापन में पोल खुल गई। पदाधिकारियों ने आरोपी को कमरे में बंद कर बरारी थानाध्यक्ष को सूचना दी गई। उसे बरारी थाने की पुलिस गिरफ्तार कर लिया। महिपाल राजकीय उच्च बनियादी विद्यालय तिनटंगा करारी, गोपालपुर नवगछिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार भारती की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया है। दो नामजद आरोपी बनाए गए हैं। पुलिस धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर आरोप में केस दर्ज कर उससे बरामद दस्तावेज, मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस टीम सख्ती से पूछताछ कर रही है।
चौंकाने वाले कई खुलासे किए
गिरफ्तार फर्जी शिक्षक आलोक कुमार ने पुलिस टीम को कई चौंकाने वाली जानकारी दी। उस आधार पर पुलिस बहुत जल्द बीपीएससी द्वारा प्रथम चरण में बहाल शिक्षकों में कई फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों की करतूत उजागर करेगी। आलोक की तरह एक दर्जन से अधिक स्कालर शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे चुके हैं। उसने कुछ लोगों का नाम भी बताया है, जिनमें खगड़िया के महेशखूंट और बेलदौर के अलावा मुंगेर के पाटम के रहने वाले लोग हैं। पुलिस मामले में तकनीकी निगरानी के जरिए परीक्षा में बैठकर फर्जी तरीके से दूसरों को पास कराने वाले दागियों की तलाश करने की बात कही है।