बिहार में सावन का पवित्र महीना चल रहा है, मगर बारिश का इंतजार ही खत्म नहीं हो रहा है. कमजोर पड़े मानसून के चलते प्रदेश में झमाझम बारिश नहीं हो रही है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से सूरज की तपिश और कम बारिश का आलम है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मानसून की बारिश में अब तक 29 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद जताई है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मानसून सक्रिय होगा, जिससे बारिश की कमी कुछ दूर हो सकती है. विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आज पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, कैमूर, मुंगेर, बांका, भागलपुर, खगड़िया, अरवल, बक्सर और रोहताश जिले में बारिश होने की संभावना है.