बिहार के अरवल जिले में जहरीला खाना खाने से 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए है। उन सभी लोगों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र कलेर में चल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि तिलक समारोह में बना खाना खा कर उनका ऐसा हाल हुआ है।
तिलक समारोह में जहरीला भोजन
यह घटना अरवल जिला के मेहेंदिया थाना के बेलसार गांव की है। यहां सिद्धनाथ प्रसाद के घर पर तिलक समारोह का आयोजन था। जहां कई लोग पहुंचे थे। तिलक समारोह में बना खाना खाने से करीब 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए कलेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बीमार सभी लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की बात सामने आई है। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided