बिहार में एक वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं KK Pathak, जिनका नाम उनकी पूरी सर्विस के दौरान कई बार सुर्खियों में आया है। KK Pathak कड़क मिजाज अफसर माने जाते हैं। लेकिन कड़क मिजाजी से आगे निकलते हुए अब IAS KK Pathak का नया ही रूप सामने आया है। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है। इसमें केके पाठक न सिर्फ डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के लिए गाली का प्रयोग कर रहे हैं, बल्कि बिहारियों के सड़क पर चलने के तौर तरीकों पर भी सवाल उठा रहे हैं।
आम बजट से निराश CM Nitish, कहा- पुरानी योजनाओं की हुई है री-पैकेजिंग
BIPARD के DG हैं KK Pathak
IAS KK Pathak बिहार कैडर के हैं। अभी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव होने के साथ-साथ BIPARD (Bihar Institute of Public Administration & Rural Development) के DG भी हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों की एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वे नाराज हो गए थे। इसके बाद उन्होंने भाषाई मर्यादा तोड़ दी। गाली-गलौज की और बिहारियों के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाए।
शिकायत से नाराज हैं IAS
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दिनों बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (BASA) ने IAS KK Pathak के खिलाफ मुख्य सचिव से शिकायत की थी। शिकायत इस बात को लेकर थी कि BIPARD में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रेनिंग में गैर-जरुरी कड़ाई की जा रही है। इसके बाद से ही KK Pathak नाराज थे।
9 दिसंबर का है वीडियो!
BASA ने अपनी शिकायत में कहा था कि सख्त ट्रेनिंग के कारण अधिकारी बीमार पड़ रहे हैं। 5 दिसंबर को गया में 10 प्रोबशनर बीमार पड़ गए और सबको हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। इसके बाद बासा ने मुख्य सचिव से शिकायत की थी। लेकिन इसके बाद BIPAR और BASA में ठन गई। नौ दिसंबर 2022 को BIPARD (गया) की तरफ से बासा के खिलाफ एक प्रेस रिलीज जारी किया गया जिसमें इन प्रोबेशनर्स पर निबंधन, पंचायती राज जैसी दूसरी सेवाओं के अधिकारियों के साथ भोजन नहीं करने की बात लिखी गई थी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी दिन यानि नौ दिसंबर का है, जब प्रेस रिलीज जारी किया गया था।
बिहारियों पर भी भड़के
BASA के अधिकारियों और डिप्टी कलेक्टर पर भड़कते IAS KK Pathak ने खीझ में बिहारी आम नागरिकों को भी शामिल कर लिया। वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि “यहां के लोग ही ऐसे हैं। चेन्नई में आदमी बाएं से चलता है। यहां देखे हो कभी कभी किसी को बाएं से चलते? लाल लाइट पर हॉर्न बजाते किसी को देखे हो? यहां बेली रोड पर लाल लाइट में पें-पें हॉर्न बजाते हैं।” इन बातों को कहने के दौरान केके पाठक ने कई बार गाली का प्रयोग किया है।