सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। जिसे लेकर विवाद तेज हो गया है। वायरल वीडियो के आधार पर आईएएस अधिकारी केके पाठक पर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर केके पाठक के खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में BASA(बिहार प्रशासनिक सेवा संघ) ने केस दर्ज कराया है। बता दें कि IAS केके पाठक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव होने के साथ-साथ BIPARD (Bihar Institute of Public Administration & Rural Development) के DG भी हैं।
केके पाठक बर्खास्त करने की मांग
BASA(बिहार प्रशासनिक सेवा संघ) अध्यक्ष सुशील तिवारी ने केके पाठक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केके पाठक को मुख्य सचिव के पद से बर्खास्त करें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि विभागीय बैठक के दौरान आईएएस अधिकारी केके पाठक का अधिकारियों और बिहारियों को गाली देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद BASA(बिहार प्रशासनिक सेवा संघ) ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है और कार्रवाई करने की मांग की है।
BASA के अधिकारिओं पर भड़के केके पाठक
BASA के अधिकारियों और डिप्टी कलेक्टर पर भड़कते IAS केके पाठक ने खीझ में बिहारी आम नागरिकों को भी शामिल कर लिया। वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि “यहां के लोग ही ऐसे हैं। चेन्नई में आदमी बाएं से चलता है। यहां देखे हो कभी कभी किसी को बाएं से चलते? लाल लाइट पर हॉर्न बजाते किसी को देखे हो? यहां बेली रोड पर लाल लाइट में पें-पें हॉर्न बजाते हैं।” इन बातों को कहने के दौरान केके पाठक ने कई बार गाली का प्रयोग किया है।