बिहार में सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलते ही सरकार के सहयोगी बदल गए। गठबंधन बदल गया। कैबिनेट के मंत्रियों में बदलाव आ गया। लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुराने वीडियोज की वो श्रृंखला शुरू हो गई, जो पिछले कुछ महीनों में बने हैं। कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें भाजपा के नेता नीतीश को कोसते दिख रहे हैं। तो कई ऐसे वीडियो भी चल रहे हैं, जिसमें नीतीश समेत जदयू के नेता भाजपा को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं। लेकिन इन नेताओं के बयानों के साथ बिहार कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के भाषण का एक अंश वायरल हो रहा है, जिसमें वे तेजस्वी यादव की खुलकर तारीफ करते आ रहे हैं।
बिहार से राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव शेड्यूल घोषित, जानिए किस-किस की सीट पर चुनाव
दरअसल, यह वीडियो बिहार सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत का है। जिसमें वे कह रहे हैं “मैं एक चीज सिर्फ कहना चाहूंगा कि कहते हैं कि जो लोग यंग होते हैं, वे ज्यादा ड्रीम करते हैं, सपने देखते हैं। We are fortunate to have a minister, who not only dreams but believes in execution (हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसे मंत्री हैं, जो न केवल सपने देखते हैं बल्कि उन्हें पूरा करने में भी विश्वास रखते हैं)।” प्रत्यय अमृत के यह शब्द तेजस्वी यादव के लिए हैं जो हाल तक बिहार के डिप्टी सीएम थे। तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य विभाग और पथ निर्माण विभाग के साथ पर्यटन विभाग का कार्य था। संयोग यह है कि स्वास्थ्य और पथ निर्माण दोनों विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत अभी भी हैं और तेजस्वी यादव के मंत्री रहते हुए भी थे। प्रत्यय अमृत का यह बयान किसी सरकारी कार्यक्रम में तेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए दिया गया है।
प्रत्यय अमृत को सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। करीबी इस लिहाज से माना जाता है क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने कई बार प्रत्यय अमृत को मुश्किल टास्क दिए हैं और प्रत्यय अमृत उसमें सफल भी हुए हैं। प्रत्यय अमृत ने पुल निर्माण निगम और ऊर्जा विभाग में महत्वपूर्ण कार्य किया है। 2020 में बाढ़ की त्रासदी के बीच बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग का जिम्मा भी प्रत्यय अमृत ने संभाला था। इसके अलावा कोरोना की महामारी के वक्त संजय कुमार को हटाकर नीतीश कुमार प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग में लाए थे।
आपको बता दें कि प्रत्यय अमृत बिहार कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बिहार के गोपालगंज जिले के मूलनिवासी प्रत्यय अमृत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की है।