बिहार में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। इसमें आईएएस अधिकारी संजीव हंस को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ईडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। संजीव हंस को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया। जबकि गुलाब यादव को दिल्ली में एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी में ईडी को पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। इसके बाद संजीव हंस को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद संजीव हंस का मेडिकल चेकअप किया गया है। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि संजीव हंस के ठिकाने पर एक बार फिर शुक्रवार, 18 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी। टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर संजीवां हंस के चार ठिकानों पर रेड की। इतना ही नहीं संजीव हंस से जुड़े लोगों के तीन-तीन अलग ठिकानों पर भी छापेमारी हुई। कुछ दिनों पहले ही गैंगरेप केस के आरोपी संजीव हंस और गुलाब यादव के पटना, पुणे, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पंजाब समेत देश के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने दोनों के खिलाफ पीएमएलए के तहत पहले से ही केस दर्ज कर रखा है। अब इन दोनों को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।