बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक पर तंज कसते हुए पूर्व कृषि मंत्री सह राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि अगर बिहार में अपराध को रोकना है तो नीतीश कुमार को बदलना ही सबसे जरूरी काम है तभी बिहार में अपराध रुकेगा। अन्यथा अगर ये मुख्यमंत्री रहेंगे तो बिहार में कोई अपराध नहीं रुकेगा।
सुधाकर सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यह दुखद है कि राज्य के मुख्यमंत्री को प्रतिदिन अपराध जनित खबरें एक सेंट्रल डाटा के जरिए मिलती है लेकिन वह कोई एक्शन नहीं लेते। गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार अपराधियों को ‘संरक्षण’ दे रहे हैं।
इतना ही नहीं सुधाकर सिंह ने अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से पैसे के लेनदेन को लेकर अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की जा रही है उससे बिहार में अपराध नहीं रुकेगा कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं सुधरेगी।