बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं लेकिन जनसंवाद यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के लोगों के लिए अभी से लोकलुभावन वादे कर रहे हैं. तेजस्वी यादव अभी मिथिलांचल की यात्रा पर हैं. उन्होंने मिथिलांचल को लेकर बड़ा वादा किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर 2025 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत होती है और वह बिहार में सरकार बनाते हैं तो वह मिथिला डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मिथिला डेवलपमेंट अथॉरिटी बनना पूरे इलाके के लिए कायाकल्प बदलने जैसा होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से NDA की डबल इंजन की सरकार है, फिर भी सत्ता के स्वार्थी इन लोगों ने मिथिला के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया। अगर हमारी सरकार बनी तो हम MDA- Mithilanchal Development Authority अर्थात ‘मिथिलांचल विकास प्राधिकरण’ बनाएंगे। यह प्राधिकरण मिथिलांचल के चहुमुखी विकास के लिए गेम चेंजर होगा।
दरभंगा और मधुबनी जिलों में 4 बार से NDA के सांसद है। दरभंगा और मधुबनी में अधिकांश विधायक NDA के है लेकिन दोनों जिले पिछड़े है। हमने केवल 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में अपने अधीन विभागों में यहाँ कई ROB, सड़कें और AIIMS को DMCH से निकाल शहर के बाहर शोभन बाईपास के पास लेकर गए तथा अन्य विकास कार्यों को स्वीकृत किया।
जमीन सर्वे के नाम पर लिया जा रहा है घूस, नीतीश कुमार भी इसमें शामिल… राजद सांसद ने लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ता जन संवाद यात्रा के दौरान मिथिलांचल पहुंचे। तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के चौथे दिन पांच विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। बैठक से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।