बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आभार यात्रा पर निकले हुए हैं। वह समस्तीपुर में हैं। यहाँ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चुनावी ऐलान कर दिया है।उन्होने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। तेजस्वी बोले, बिहार देश के उन राज्यों में शामिल है जहां सर्वाधिक महंगी बिजली लोगों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के किसी कोने में चले जाइए, रिचार्ज वाले मीटर से सभी लोग परेशान हैं। यूनिट का रीडिंग कुछ और आता है, वहीं बिजली बिल उसका दुगना। हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। हम बिहार को नई सोच के साथ आगे ले जाना चाहते हैं।
बता दें कि नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव फिलहाल कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत बीते दो दिनों से बिहार के अलग-अलग हिस्सों के भ्रमण पर हैं। इस कार्यक्रम के तहत वे पार्टी के प्रखंड स्तर के चुनिंदा कार्यकर्ता एवं नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पार्टी में कहां और किस स्तर पर दिक्कत है। इसके साथ ही चुनाव से संबंधित फीडबैक भी ले रहे हैं।
राहुल गांधी का किया बचाव
अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई दे दी है। उसके बाद भी इस पर बवाल थमने का नहीं ले रहा है। इस बीच राहुल गांधी को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का साथ मिला है। कांग्रेस नेता के बचाव में उतरे तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग संविधान और आरक्षण विरोधी हैं। राहुल गांधी कई बार आरक्षण को बचाने की बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अफवाह पार्टी है। बीजेपी का मतलब है- बड़का झूठा पार्टी।
विनेश फोगाट ने जुलाना सीट के लिए किया नामांकन… बोलीं- दुश्मन को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए
उन्होंने कहा कि बीजेपी अफवाह पार्टी है और ये केवल जनता को झूठ बोलकर और भ्रमित कर के अपनी राजनीति को सेकने का काम करते हैं। राहुल गांधी ने कई बार कहा है कि वो जातिगत जनगणना कराएंगे। आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे और सविंधान को खत्म नहीं होंगे देंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं वो संविधान विरोधी लोग हैं, आरक्षण विरोधी लोग हैं। जो लेटरल एंट्री करा रहे थे, क्रीमी लेयर की बात कर रहे थे या और तरह तरह की बात कर रहे थे तो इसमें तो स्पष्ट जाहिर है कि वो संविधान को दरकिनार करना चाहते हैं।