हाल में बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल खड़े करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। बांका जिले में कहा कि सूबे की सरकार फर्जी और लुटेरे की सरकार है। जब मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की सुरक्षा की कल्पना करना ही बेकार है।
विधान परिषद में संख्या बढ़ाकर सरकार पर लगाना है अंकुश
बांका में तेजस्वी विधान परिषद चुनाव के गठबंधन उमीदवार संजय कुमार यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मजबूती और ज्यादा संख्या बल देने के चलते अब ललकारने पर सरकार भागने पर मजबूर होती है, इसी तरह विधान परिषद में राजद और गठबंधन के सदस्यों की संख्या बढ़ने पर सरकार पर अंकुश लगाने में सहायता मिलने की बात कही। विधि-व्यवस्था के मामले में सरकार को पूरी तरह से फेल बताया। कहा कि सूबे में रेप और हत्या के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं, बावजूद सरकार कुछ कर नहीं पा रही है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided