2024 के लोकसभा चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें मतगणना (Vote Counting) पर टिकी हुई हैं। हलांकि उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे भी आए जिसमें एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। लेकिन इंडी गठबंधन अभी भी मायूस नहीं है। उन्हें सर्वे पर भरोसा कम है और मतगणना पर ज्यादा। दरभंगा के जिला परिषद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश्वर पांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि चुनाव कमीशन ईमानदारी से मतगणना का कार्य करे जनता का आशीर्वाद इंडिया गठबंधन के पक्ष में ही है।
उन्होंने कहा कि आयोग अगर निष्पक्ष रहा तो हम 30 प्लस बिहार में जीतेंगे। उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह तो अंतर ध्यान कर रहे हैं उन्हें डर हो गया है कि अगर चुनाव कमीशन ईमानदारी बरतेगी तो निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनना निश्चित है।
काउंटिंग के दिन पटना में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इस रूट पर नहीं चलेंगे वाहन
उन्होंने कहा कि बीजेपी और मोदी जी को यह लग गया है कि अब हम जाने वाले हैं। इसलिए वह जगह-जगह जाकर पूजा पाठ अंतर ध्यान कर रहे हैं ताकि उसकी बदौलत भी लोगों का वोट मिल सके। रामनरेश्वर पांडे ने कहा कि हम सभी दलों ने इकट्ठा बैठकर आकलन किया और आकलन करके बताया कि 300 के ऊपर सीट हमारे इंडिया गठबंधन का रहेगा।
चुनाव खत्म होते ही बिहार में शिक्षक बहाली, शेड्यूल जारी
बता दें कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने रविवार को दिल्ली में निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि चार जून को ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों की गिनती कर उनके परिणाम घोषित किये जाएं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि निर्वाचन आयोग को मतगणना प्रक्रिया पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।