लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। ऐसे में किसी भी तरह के बड़े आयोजन को लेकर प्रशासन से इसकी अनुमति लेनी होगी। साथ ही किसी भी पार्टी के पोस्टर बैनर को सार्वजनिक जगहों पर लगाने पर रोक लगाई है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ राजद नेता द्वारा खुलेआम अचार सहिंता का उल्लंघन किया गया है।
दअरसल, अभी रमज़ान का महीना चल रहा है। इस मौके पर राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इफ्तार पार्टी का आयोजन संजय राय ने महनार के पानापुर मुकुंदपुर गांव स्थित अपने राम शरण राय कॉलेज में किया था। जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान राजद पार्टी का बड़ा बैनर लगाया गया था। अब इसका फ़ोटो वीडियो भी वायरल होने लगा है।
हालांकि इस मामले को लेकर महनार सीओ रत्नेश मोहन ने जांच कराने की बात कही है। अब इसको लेकर वैशाली जिले में राजद नेता संजय राय के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है।