[Team Insider]: मगध रेंज के आईजी अमित लोढ़ा और गया के एसएसपी आदित्य कुमार आपस में भिड़ गए। दोनों के विवाद को शांत करने के लिए विभाग ने इनको वहां से हटा दिया। दोनों को वोटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है। तब तक ये दोनों पटना पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना का इंतजार करेंगे। अमित लोढ़ा 1998 बैच के आईपीएस हैं। वहीं, आदित्य कुमार 2011 बैच के आईपीएस हैं।
हरप्रीत कौर को गया की कमान
गृह विभाग से जारी अधिसूचना के मुताबिक बीएमपी-5, 10 की कमांडेंट हरप्रीत कौर को गया एसएसपी बनाया गया है। 2004 बैच के विनय कुमार को मगध जोन का आईजी बनाया गया है। इनके अलावा 10 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है। इनमें डीएसपी मद्य निषेध सुशील कुमार को नालंदा विधि व्यवस्थाा का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। विशेष शाखा के डीएसपी राजेश कुमार को नालंदा का पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा, डीएसपी कुमार ऋषि राज को दाउदनगर का एसडीपीओ और विनोद कुमार को पुपरी (सीतामढ़ी) का एसडीपीओ बनाया गया है।
गोपालगंज मुख्यालय के डीएसपी बनीं ज्योति कुमारी
ज्योति कुमारी को गोपालगंज मुख्यालय में डीएसपी पदस्थापित किया गया है। जय नगर का एसडीपीओ विप्लव कुमार, अरवल पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार, भागलपुर पुलिस मुख्यालय उपाधीक्षक रोशन कुमार गुप्ता, लखीसराय पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, शेखपुरा पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी होंगे।