बिहार की अफशरशाही में गाली-गलौज ऐसे घुस गया है कि अधिकारियों को कुछ भी नहीं दिख रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही सीनियर आईएएस केके पाठक द्वारा बिहारियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने का वीडियो वायरल हुआ। तो अब DG स्तर की अधिकारी पर IG स्तर के अधिकारी को गाली देने का आरोप लगा है। इस बार भी हमला निजी नहीं, बिहारीपन पर है।
तेलंगाना में BJP के MLA ने बिहारियों के खिलाफ विवादित बयान, बताया गुंडा
IG विकास वैभव ने किया खुलासा
IPS अधिकारी IG Vikas Vaibhav ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की कमांडेंट जनरल और DG लगातार प्रताड़ित कर रही हैं। लगातार ‘बिहारी’ कहकर गालियां देती हैं। मां-बहन की गालियां दे रही हैं। विकास वैभव ने पोस्ट में यह भी लिखा कि वो बातें रिकॉर्डेड भी हैं। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
शोभा अहोटकर पर आरोप
विकास वैभव का आरोप होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की कमांडेंट जनरल और DG शोभा अहोटकर पर है। शोभा अहोटकर 1990 बैच की आईपीएस हैं और DGP बनने की रेस में थीं। लेकिन आरएस भट्टी डीजीपी बन गए।