बिहार में गृह रक्षा वाहिनी के IG विकास वैभव ने DG शोभा अहोटकर पर कई आरोप लगाते हुए नोटिस का जवाब दिया है। सात पन्नों के जवाब में IG ने एक बार फिर शोभा अहोटकर के व्यवहार को लेकर खिन्नता जताई है। साथ ही जितने भी सवाल उनसे नोटिस में पूछे गए थे, उसका बिंदुवार जवाब दिया है।
11 फरवरी को जारी हुआ था नोटिस
विकास वैभव को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 11 फरवरी को नोटिस दिया था। आरोप है कि विकास वैभव ने कार्य की गोपनीयता भंग की है। जबकि विकास वैभव का आरोप है कि वे DG शोभा अहोटकर से परेशान हैं। उसी मानसिक तनाव की अवस्था में उन्होंने वो ट्वीट भी किया था जहां से विवाद की शुरुआत हुई।
गृह विभाग के ACS करेंगे जवाब की समीक्षा
अब विकास वैभव के जवाब की समीक्षा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद करेंगे। इससे पहले भी एक पत्र विकास वैभव ने भेजा था, इसमें उन्होंने डीजी शोभा अहोटकर पर एक बार फिर आरोप लगाए थे। विकास वैभव का आरोप है कि डीजी शोभा अहोटकर बिहारियों को हीन भावना से देखती हैं, गाली देती हैं।