आइजीआइएमएस में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. सोमवार को संस्थान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तीन नयी सुविधाओं का शुभारंभ किया. इनमें कैंसर इंस्टीट्यूट सेंटर के ऑन्कोलॉजी विभाग में छह बेड का आइसीयू, सर्जरी के मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए 250 बेड का वेटिंग एरिया और ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) बीमारी के मरीजों के लिए पीएमआर विभाग में अलग से पांच बेड के वार्ड शामिल हैं. उद्घाटन से पहले मंत्री ने कैंसर वार्ड का निरीक्षण किया और भर्ती कैंसर मरीजों से बातचीत की.
डीएमडी के मरीजों को मिलेंगे छह लाख रुपये :
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज, देखरेख और ट्राइसाइकिल खरीदने के लिए एकमुश्त छह लाख रुपये की मदद दी जायेगी. उन्होंने कहा कि ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक जेनेटिक डिसऑर्डर है, जो मांसपेशियों को कमजोर बना देती है.
खासकर इस बीमारी से पीड़ित बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पूरे बिहार का यह पहला संस्थान होगा, जहां डीएमडी बीमारी का इलाज व भर्ती की सुविधा शुरू कर दी गयी है. इसके लिए आइजीआइएमए को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है.
बाइपास सर्जरी के मरीज को डिस्चार्ज पेपर दिया :
स्वास्थ्य मंत्री ने दरभंगा जिले की निवासी लिवर कैंसर से पीड़ित महिला मरीज से मुलाकात की. इसके बाद वह सीटीवीएस डिपार्टमेंट गये, जहां 80 वर्ष के बुजुर्ग मरीज कुशेश्वर यादव से मुलाकात कर उन्हें डिस्चार्ज पेपर दिया. विभागाध्यक्ष डॉ शील अवनीश ने कहा कि पांच दिन भर्ती के बाद मरीज को सफलतापूवर्क डिस्चार्ज कर दिया गया.उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक संजीव चौरसिया, निदेशक डॉ बिंदे कुमार, उपनिदेशक डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल व कई विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
मोदी के एमएलसी फंड से हुआ वेटिंग एरिया का निर्माण :
तीन नयी सुविधाओं के उद्घाटन के बाद नये वेटिंग एरिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुशील मोदी के एमएलसी फंड से सर्जरी मरीजों के परिजनों के लिए पांच करोड़ की लागत से वेटिंग एरिया का निर्माण कराया गया है. इसमें परिजनों के लिए टीवी, मोबाइल चार्ज लॉकर की सुविधा है. उन्होंने कहा कि अगले महीने आइजीआइएमएस में नये आंख अस्पताल का उद्घाटन किया जायेगा.
यह अस्पताल पूर्वी भारत का सबसे बड़ा अस्पताल होगा, जहां 154 बेड होंगे. वहीं उपनिदेशक डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के डीम प्रोजेक्ट की सौगात अगले महीने मिलने जा रही है. कुल 187 करोड़ की लागत से यह सुविधा बहाल होने जा रही है.