बिहार के लोगों को अगले कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने 14 जून तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. आने वाले तीन-चार दिनों में गर्मी अपने चरम पर रहने का अनुमान है. इस दौरान लू का सितम भी जारी रहेगा और तापमान भी बेकाबू रहने की संभावना है.
राज्य के कई जिलों का हाल बेहद खराब है. पटना स्थित मौसम विभाग के अनुसार शुष्क पछुआ हवाओं के चलते लू का कहर जारी है. इस वजह से राज्य के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में रेड अलर्ट:
सीवान
बक्सर
भोजपुर
अरवल
औरंगाबाद
नालंदा
नवादा
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट:
रोहतास
गया
शेखपुरा
पटना
वैशाली
सारण
गोपालगंज
बाकी जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप:
बाकी बचे जिलों में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और सहरसा जिलों में फिलहाल के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
पिछले 24 घंटों में भीषण गर्मी का दौर रहा
पिछले 11 जून को बिहार में भीषण गर्मी पड़ी थी. कई जिलों में रेड अलर्ट जारी था. शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, राजगीर और जिरादेई में भीषण लू का प्रकोप रहा. वहीं बिक्रमगंज, अरवल, वैशाली, बक्सर, जमुई, डेहरी, छपरा, गया और पटना में भी लू का असर रहा। बताया जा रहा है कि 16 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था. बक्सर में सबसे ज्यादा 46.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
लू से बचने के लिए सावधानियां:
- घर से निकलते समय टोपी, चश्मा और ढीले-ढाले कपड़े पहनें।
- भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें।
- बाहर निकलने से पहले मौसम का पूर्वानुमान देख लें।
- बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
- यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लें।