गोपालगंज के जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आज यानि मंगलवार को समाहरणालय सभा-कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी। आज के इस बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के लिए जिला प्रशासन के स्तर से तैयारियों में पदाधिकारियों द्वारा अपनी निष्ठा एवं कर्तव्य का सुचारू रूप से अनुपालन करने हेतु धन्यवाद दिया गया। इसके बाद बैठक की आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
बैठक में यह सभी निर्देश दिए गए
संबंधित बैठक में डीएम द्वारा सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को विहित प्रपत्र में लंबित पत्रों की सूची पर कृत कार्रवाई एवं लंबित रहने के कारणों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं आज अपराहन से पुन समीक्षा बैठक में भाग लेने हेतु निर्देश दिया गया। राज्य एवं जिला स्तर से पदाधिकारियों को सौंपे गए जांच के संबंध में निर्देश दिया गया कि प्राथमिकता निर्धारित करते हुए क्रमिक रूप से उसका निष्पादन सुनिश्चित करें। वही कल दिनांक 22 फरवरी को क्षेत्र भ्रमण कर आवश्यक जांच को निर्देशानुसार निष्पादित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
इसके साथ ही भूमि सुधार उप समाहर्ता बिरेन्द्र कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता शादुल हसन एवं अपर समाहर्त को निदेश दिया गया कि आर.टी.पी.एस के माध्यम से होने वाले कार्यों का सतत अनुश्रवण एवं समीक्षा करें।निर्देश में यह भी कहा गया कि विशेष रूप से खराब प्रदर्शन वाले नीचे से तीन अंचल अधिकारी एवं 3 राजस्व कर्मचारी की नियमित समीक्षा कर अनुपालन से अवगत कराएं।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे ,साथ ही विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।