बिहार के अररिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो में कुछ लोग एक युवक के प्राइवेट पार्ट में मिर्च का पाउडर डाल रहे हैं। वीडियो में लोगों की बातचीत से लग रहा है कि युवक पर बाइक चोरी का आरोप है। पकड़ने के बाद खुद ही लोग उसे सजा दे रहे हैं। लोगों ने उसके साथ इस तरह बर्बरता की है कि देखने वाले की रूह भी कांप उठेगी।
इस पूरे मामले में बीते सोमवार (26 अगस्त) को पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए स्वीकार किया है कि मामला अररिया का है। अररिया पुलिस के एक्स हैंडल से लिखा गया, “यह मामला अररिया थाना क्षेत्र से संबंधित है। चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के साथ यह अमानवीय कृत्य किया गया था। उपर्युक्त कृत्य करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।”
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरा है। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अररिया में जो घटना घटी है उसे राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर के माध्यम से इस डबल इंजन सरकार, एनडीए सरकार को आईना दिखाया है। यह कौन सा राज कहा जाएगा? इस महाजंगलराज में महा अपराधी राज कायम हो गया है। बिहार में शासन और प्रशासन का इकबाल समाप्त हो गया है।
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो तालिबानी शासन को याद दिला रहा है। बिहार में हो क्या रहा है? डबल इंजन की सरकार इस गुंडाराज को कब खत्म कर पाएगी? बिहार में अपराधियों की बहार है और बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार है। सत्ता में बैठे लोगों को जवाब देना पड़ेगा और कहना होगा कि डबल इंजन की सरकार ने महाजंगलराज स्थापित किया है। यह जो घटना हुई है इससे शर्मसार करने वाली बात और कुछ हो नहीं सकती है।