मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के राजभूषण चौधरी ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अजय निषाद हार गए हैं। मुजफ्फरपुर सीट के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था। इस बार यहां उन्हीं दो उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला था, जिनके बीच 2019 में टक्कर हुई थी। बस अंतर यह है कि दोनों उम्मीदवारों की पार्टी इस बार बदल गई थी।
भाजपा के राजभूषण निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद के बीच मुकाबला था। 2019 में अजय निषाद भाजपा के टिकट पर लड़े थे और वीआईपी के टिकट पर मैदान में उतरे राजभूषण निषाद को हराया। 2014 में भी भाजपा के टिकट पर अजय निषाद जीते थे। लोकसभा चुनाव 2009 में मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अजय निषाद के पिता जयनारायण निषाद ने जदयू के टिकट पर जीत दर्ज की थी।
सासाराम में कांग्रेस के मनोज कुमार हुए विजयी, भाजपा के शिवेश राम को दी करारी हार
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के अजय निषाद ने जीत हासिल की, उन्हें 6,66,878 वोट मिले थे। जबकि वीआईपी के राज भूषण चौधरी 2,56,890 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और एआईएफबी के अनिरुद्ध सिंह 2,543 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
बांका में जदयू के गिरधारी यादव ने राजद के जयप्रकाश नारायण को हराया
2014 का जनादेश
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी के अजय निषाद जीते थे। अजय निषाद को 4,69,295 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह जिन्हें 2,46,873 वोट मिले थे। जेडीयू के बीजेंद्र चौधरी 85,140 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इससे पहले 2009 के चुनाव में कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद ने जेडीयू के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था। इस सीट पर वोटरों की संख्या 1,339,949 है।