[Team Insider]: आरआरबी एनटीपीसी (RRB, NTPC) के रिजल्ट में हुए धांधली को लेकर छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है। रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने आज यानी 26 जनवरी को समस्तीपुर में रेल चक्का जाम कर दिया। समस्तीपुर बरौनी रेल खंड के बीच दलसिंह सराय स्टेशन पर सुबह से ही छात्र रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे है ।
गया में रेल चक्का जाम
रेल चक्का जाम की सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा छात्रों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं। इस रेल चक्का जाम के कारण वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी है। प्रदर्शन कर रहे छात्र ग्रुप डी के सिलेबस में बदलाव कर सीबीटी 1 और सीबीटी 2 लेने के आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे । वहीं बाद में रेल प्रशासन और दलसिंह सराय डीएसपी ने समझा बुझाकर छात्रों को शांत कराया। साथ ही रेलवे ट्रैक से जाम को हटवाया गया।
गया मुख्य रेलमार्ग जाम
वहीं गया छात्रों ने एनटीपीसी के रिजल्ट में हुए धांधली को लेकर मुख्य रेलमार्ग को जाम कर रखा हैं। गया जंक्शन पर जाम को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी हैं। जहां गया छात्रों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए पुलिस पर पथराव किया।