समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढट्ठा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हलई ओपी थाना क्षेत्र के तिसवारा गांव निवासी रमेश ठाकुर के पुत्र नंदन कुमार (23) के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है। नंदन अपने ननिहाल आया हुआ था। बताया जाता है कि युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि महिला युवक से 30 लाख रुपये और 10 कट्ठा जमीन की मांग कर रही थी और उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
मौके से एक वीडियो भी बरामद हुआ है जिसमें युवक महिला द्वारा किए जा रहे प्रताड़ना का जिक्र कर रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।