आज यानि 7 अगस्त को RJD ने प्रतिरोध मार्च निकला। ये प्रतिरोध मार्च बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर निकला गया। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व RJD के नेता और बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया। प्रतिरोध मार्च के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जम कर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते ‘भाजपा भगाओ देश बचाव’ का नारा लगाया।
“सरकार ने जनता को ठगा है”
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर तेजस्वी यादव ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि BJP की सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा की देश में कमर तोड़ महंगाई है । बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ती जा रही है। बिहार को बाढ़ और सुखाड़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही। रोजगार मांगने वालें नौजवानों पर लाठी चलाई जा रही है। महंगाई इतनी बढ़ गई फिर भी किसानों का कर्जा माफ़ नहीं किया गया। सरकार ने बस पूंजीपतियों का कर्जा माफ़ किया है।
“RSS के एजेंडे पर काम कर रही BJP”
तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP,RSS के एजेंडे पर काम कर रही है। BJP हिलोगों में सम्प्रदायिक तनाव फैलाना चाहती है। BJP वाले बस हिंदू-मुस्लिम,पाकिस्तान, कश्मीर की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग जान दे देंगे पर RSS का एजेंडा चलने नहीं देंगे, देश के लोकतंत्र और संविधान को मिटने नहीं देंगे।