गर्मी का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। रबी फसल की कटनी का समय होने के कारण खेतों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार की शाम को लखीसराय के सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास किऊल नदी के दूसरी ओर दियारा में भूसा बनाने वाले रीपर से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। वार्ड पार्षद संतोष कुमार और अन्य ग्रामीणों के अनुसार, आग लगने से 200 बीघा से अधिक खेत में लगी रबी की फसल जलकर नष्ट हो गई।
सूर्यगढ़ा थाना, पीरी बाजार और पिपरिया थाना से मिनी दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में जगदीशपुर गांव के किसान घोलटन सिंह, ललन सिंह, पंकज सिंह, कारे यादव, सुरेश यादव सहित 50 से अधिक किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। सभी किसान जगदीशपुर महाल के बताए जा रहे हैं।
देर शाम तक खेत में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था। सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वार्ड पार्षद संतोष कुमार ने अग्नि पीड़ित किसानों को अविलंब यथोचित सरकारी सहायता दिए जाने की मांग की है।
सूर्यगढ़ा के अंचलाधिकारी बताया कि रीपर से निकली चिंगारी से दियारा स्थित खेत में आग लगी। जिन खेतों में आग लगी, उनमें से कुछ भाग सूर्यगढ़ा अंचल और कुछ भाग पिपरिया अंचल में पड़ता है। लगभग 200 बीघा खेत में लगी फसल आग लगने से जलकर नष्ट हो गई। घटनास्थल जाकर मामले की जानकारी ली जा रही है।