खबर वैशाली से आ रही है। यहां आयकर विभाग की टीम बड़े मिठाई कारोबारी के ठिकानों पर रेड करने पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के आरोप में यह छापेमारी चल रही है। जिसमे संपत्ति से जुड़े कई कागजातों को खंगाला जा रहा है।
एक साथ कई ठिकानों पर रेड
इनकम टैक्स की टीम मिठाई कारोबारी के कई ठिकानों सहित घर, होटल और मिठाई दुकान पर एक साथ रेड कर रही है। टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम द्वारा यह छापेमारी की जा रही है। सुबह-सुबह आयकर टीम के इस छापेमारी से होटल, मिठाई की दुकान पर हडकंप मचा हुआ है।
होटल मालिक समय से जमा करता था टैक्स
बताया जा रहा है कि लाखों के टैक्स चोरी के मामले में भगवानपुर स्थित प्रसिद्ध साहू मिष्ठान भंडार के मालिक के ठिकानों पर ही यह छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स की 6 सदस्यीय टीम ने साहू होटल और होटल मालिक के दो आवासों पर छापेमारी कर रही है। सारे दस्तावेजों की गहनी जांच-पड़ताल हो रही है। मिली सूचना के मुताबिक साहू मिष्टान भंडार के मालिक पर आय के अनुसार टैक्स जमा नहीं करने का आरोप है। वही होटल मलिक का कहना है कि वह समय पर जीएसटी के साथ-साथ इनकम टैक्स भी भरते हैं, बावजूद इसके टीम छापेमारी करने पहुंची है। आयकर विभाग की टीम ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है।