बिहार में आयकर चोरी को लेकर विभाग ने व्यापक अभियान चलाया हुआ है। इसमें अब भागलपुर के एक ईंट कारोबारी के ठिकानों पर raid चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भागलपुर के शाहजंगी के पास ईंट का कारोबार करने वाले व्यापारी अफरोज आलम के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। इसके तहत गुरुवार सुबह ही छापेमारी हुई। आयकर की टीम व्यापारी के ठिकानों पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है। इनकम टैक्स की टीम ने अफरोज आलम के आवास और ईंट भट्ठे पर छापा मारा है।
Corona in India: जनवरी में फिर मचेगा हाहाकार, केसेज पर एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
50 सदस्यीय टीम कर रही छापेमारी
बताया जा रहा है कि, भागलपुर में शाहजंगी निवासी ईट भट्ठा मालिक अफरोज आलम द्वारा कबीरपुर इलाके में ईट भट्ठा चलाया जा रहा है। यह ईट भट्ठा मोना ब्रिक्स के नाम से चलाया जा रहा है। ऐसे में अब आयकर विभाग की टीम द्वारा कारोबारी के आवास और ईंट भट्ठा दोनों जगहों पर छापेमारी की जा रही है। यहां पर इनकम टैक्स की 50 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है। आयकर की भागलपुर, पटना मुजफ्फरपुर और रांची की टीम ने सुबह 8:15 बजे छापेमारी शुरू की है।