बिहार में एक बार फिर इनकम टैक्स की टीम सक्रिए हो गई है। इस बार आयकर विभाग ने भागलपुर में रेड की है। यह छापेमारी बरारी थाना क्षेत्र स्थित जोधानी फ्लोर मिल में हुई है। इनकम टैक्स ने यह रेड सुबह 7 बजे से करनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम करीब आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर आई और छापेमारी शुरुआत कर दी। यह छापेमारी भागलपुर के जोधानी के अन्य ठिकानों पर जारी है। इनकम टैक्स की अलग-अलग टीम एकसाथ जोधानी प्लांट के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में दिल्ली आयकर की टीम भी भागलपुर पहुंची है।
कुढ़नी में हार के बाद नीतीश के वोट बैंक पर खड़े हुए सवाल, BJP ने कर दी यह बड़ी मांग
7 बजे से रेड जारी
आयकर विभाग की टीम आज शुक्रवार सुबह 7 बजे के करीब बरारी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में छापेमारी करने पहुंची है और यह रेड अबतक जारी है। छापेमारी के दौरान विभाग के हाथों क्या बरामद हुआ है, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन मिल के तमाम ठिकानों पर रेड चल रहा है। इस रेड की पूरे शहर में चर्चा हो रही है।