बिहार सरकार टैक्स चोरी करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इस कड़ी में रेड से जुड़ी खबर मधुबनी से सामने आ रही है। यहां आयकर विभाग टीम मधुबनी के मशहूर डॉक्टर दंपती डा मृदुल शुक्ला और पत्नी डा गुंजन शुक्ला के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी है।
मिठाई कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
डॉक्टर दंपती के हॉस्पिटल, होटल एवं आवास पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि डॉक्टर दंपती के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है। इनकम टैक्स की टीम द्वारा दरभंगा के मशहूर डॉक्टर दंपती डा मृदुल शुक्ला और पत्नी डा गुंजन शुक्ला के हॉस्पिटल, रिसोर्ट के अलावा झंझारपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।
अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी
मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा के दिग्घी स्थित आइबी स्मृति आरोग्य सदन हॉस्पिटल, दालान रिसोर्ट के अलावा आयकर विभाग की एक टीम झंझारपुर स्थित दंपती के पैतृक आवास पर भी कार्रवाई के लिए पहुंची है। इसके लिए विभाग की 12 गाड़ियां दरभंगा में पहुंची है। वही पैतृक आवास पर तीन गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम सुबह नौ बजे एक साथ पहुंची। बताया जा रहा है कि, दरभंगा में छापेमारी कर रही टीम में दो दर्जन से अधिक अधिकारी वहां मौजूद है।