झारखंड के हजारीबाग के कोयला कारोबारी अभय सिंह के खिलाफ आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार की राजधानी पटना में उनके ठिकाने पर छापेमारी की गई है। इसके बाद आयकर विभाग की टीम झारखंड के हजारीबाग स्थित उनके आवास और कार्यालय पर भी छापेमारी की। कई ठिकानों पर हुई छापेमारी में आयकर विभाग की टीम को कई फाइल मिले हैं जिसकी जाँच की जा रही है।
“अधिक दाम में कोयला बेचने का आरोप”
बता दें कि अभय सिंह कोयला कारोबारी होने के साथ-साथ एक होटल के मालिक हैं। उनपर करोड़ों रुपये की चोरी का आरोप है। डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस की दस सदस्यीय टीम ने अवैध रुप से अधिक दाम में कोयला बेचने का खुलासा किया है।। अभय सिंह के पटना समेत नौ ठिकानों पर दो दिन छापेमारी हुई है। अभय सिंह के पटना समेत नौ ठिकानों पर दो दिन छापेमारी हुई है। हालांकि, अभय सिंह की ओर से कहा गया है कि उन्होंने जीएसटी की टीम के सामने सभी कागजात पेश किए है।