भारत ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हरा दिया। आखिरी मैच में रविवार को श्रीलंका की 6 विकेट से हार हुई। श्रीलंका ने 5 विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। जवाब में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 147 रन बनाकर मैच और सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
भारत की शुरुआत नहीं रही थी अच्छी
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। दुष्मंथ चमीरा ने पांच रन पर रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया। चमीरा ने छठी बार रोहित का विकेट लिया। संजू सैमसन ने 18 रनों की पारी खेली। इन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 50 रन के पार ले गए। मगर, सैमसन ने विकेटकीपर को कैप दे दिया। फिर श्रेयस ने दीपक हूडा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को बढ़ाया। दीपक 21 रन पर आउट हो गए। अब रवींद्र जडेजा आए। इन्होंने श्रेयस के साथ मिलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। श्रेयस ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 45 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका ने पहले ओवर में गंवाया था विकेट
श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले ओवर में ही दनुष्का गुनाथिलाका बोल्ड हो गए। इनका विकेट सिराज ने चटकाया। फिर पाथुम निसांका, चरित असलंका को आवेश ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रवि बिश्वनोई ने जानिथ लियानागे को आउट कर दिया। अब 8.3 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 29 रन पर 4 विकेट था। दिनेश चंडीमल ने पारी संभाली, लेकिन 22 रन पर ही हर्षल पटेल के शिकार हो गए। शनाका ने नाबाद 73 रन बनाए।