एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी व खान गिरोह के रईस खान पर सोमवार की देर रात AK 47 से हमला किया गया। हमला सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर महुअल गांव हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दो लोग घायल हुए हैं।
150 राउंड फायरिंग की
रईस खान चुनाव की स्थिति जानने के बाद शहर से अपने गांव ग्यासपुर लौट रहे थे। तभी महुअल गांव के पास अपराधियों ने उनके काफिले पर AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग की। 150 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। काफिले के सबसे आगे चल रही गाड़ी में रईस खान थे। इन्होंने बताया कि रफ्तार तेज होने से उनकी गाड़ी निकल गई, लेकिन पीछे चल रही गाड़ी में बैठे तीन लोगों को गोली लग गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। रईस का आरोप है कि जिला प्रशासन ने चुनाव के दौरान उन्हें गार्ड नहीं दिया। जिस तरह से उन पर गोलियां चलीं, उससे स्पष्ट है कि किसी ने उनकी हत्या की साजिश रची थी।