पूर्णिया रैली के दौरान तेजस्वी का भाषण चर्चा में है दावा किया जा रहा है इस रैली में तेजस्वी ने बिमा भारती के लिए नहीं बल्कि एनडीए प्रत्याशी को वोट देने के लिए अपील की थी। दरअसल, तेजस्वी ने खुले मंच से कहा कि वह अगर आरजेडी उम्मीदवार को वोट देते हैं तो ठीक है और अगर नहीं देते हैं तो एनडीए के उम्मीदवार को जीताए।
जिसके बाद एनडीए नेता ने तेजस्वी पर हमला बोला है।
पिता के लिए नेहा शर्मा ने किया रोड शो, अभिनेत्री को देखने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़
‘तेजस्वी ने मानी हार‘
तेजस्वी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोगों ने चुनाव के नतीजे आने से पहले ही हथियार डाल दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है, इसीलिए उन्होंने ऐसी बात कही है। मुझे खुशी है कि तेजस्वी यादव हमलोगों के लिए जनता से अपील कर रहे हैं और अपनी हार स्वीकार कर रहे हैं।
‘देशद्रोहियों का वोट नहीं चाहिए एनडीए को‘
वहीं गिरिराज सिंह द्वारा यह कहने पर कि देशद्रोहियों का वोट उन्हें नहीं चाहिए, इसको लेकर पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिंह ने गिरिराज सिंह की शिकायत चुनाव आयोग से की है। जिसपर गिरिराज का बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है लेकिन मैं पूछना चाहता हूं इंडी गठबंधन और कम्यूनिस्ट पार्टी से कि क्या वे देशद्रोहियों का वोट लेंगे। महागठबंधन और कम्यूनिस्ट पार्टी बताए क्या जो पाकिस्तान परस्त लोग हैं उनका वोट लेंगे? इंडी गठबंधन खुलकर कहे कि उन्हें पाकिस्तान परस्त देशद्रोहियों का वोट चाहिए। देश की जनता सोचेगी की यह कौन सी पार्टी आ गई है। गिरिराज ने कहा कि मैंने डंके की चोट पर कहा है कि हमें देशद्रोहियों और पाक परस्त लोगों का वोट नहीं चाहिए। अगर इंडी गठबंधन और कम्यूनिस्ट पार्टी को चाहिए तो वह बताए।